मंदसौर, बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से सोना रखकर कर्ज दिए जाने के मामले में भारी घोटाले किए गए हैं। लगातार यह मामले उजागर हो रहे हैं। जिले की मल्हारगढ़ पुलिस ने नकली सोना रखकर बैंक से लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बैंक मैनेजर सहित 90 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
केनरा बैंक की मल्हारगंज ब्रांच मैं नकली सोना रखकर 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट होने पर जब मामले की जांच पुलिस ने की तो तत्कालीन बैंक मैनेजर एवं सोने का मूल्यांकन करने वाला राजेश सोनी इस मामले में लिप्त पाया गया। पुलिस ने 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बैंक की ब्रांच में 5 किलो 300 ग्राम नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजी की गई थी।
मंदसौर में नकली सोना रखकर बैंक ने दिए करोड़ों के लोन
