भोपाल,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सात नंबर स्टॉप स्थित भाजपा कार्यालय अब बफर जोन में आ गया है। कार्यालय स्थित फ्लैट में संगठन मंत्री सुभाष भगत क्वारैंटाइन हैं। ऐसे में एसडीएम कोलार ने कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया है। कार्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले पॉजिटिव आने के बाद सुभाष भगत क्वारैंटाइन हो गए। उनका कार्यालय के अंदर ही एक फ्लैट है। वे उसी में रह रहे हैं। इसके अलावा अंदर ही करीब 10 परिवार भी रहते हैं। हालांकि, एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता ने बताया कि अभी वहां सिर्फ दो ही परिवार हैं। उस इलाके को बफर जोन बना दिया है। इसके बाद यहां पर बैरिकेड्स लगाकर इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
वीडी शर्मा के पॉजिटिव आने के बाद ही प्रवेश बंद था
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कार्यालय में गाडिय़ों पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य गेट को पहले ही बंद कर दिया गया था। साइट के गेट से सिर्फ पैदल ही आने-जाने दिया जा रहा था। अब उसे भी बंद कर दिया गया है। हालांकि जरूरत का सामान प्रशासन द्वारा अंदर उपलब्ध कराया जा रहा है।
भोपाल में मिले कोरोना के 218 नये मामले
भोपाल में गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बुधवार को कुल 1507 लोगों के टेस्ट किए गए थे। इनमें से 218 पॉजिटिव पाए गए। इसके अनुसार करीब 14 की दर से मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 6326 हो गई है। अच्छी खबर यह है कि इन मरीजों में से 3800 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर पहुंच चुके हैं।