बड़वानी, जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का भयावह रूप सामने देखने को मिल रहा है। यह पहली बार है जब 101 लोगों की रिपोर्ट एक दिन में पाजेटिव आई है। जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा कोरोना वायरस अटेक है। अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 535 हो गई है। इसमें से 277 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 251 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है। जबकि 6 लोगो की मृत्यु हुई है।
सेंधवा राजपुर खेतिया पानसेमल नीवाली वरला आमदा बड़वानी अंजड लगभग 10 से अधिक स्थानों से 102 पाजेटिव निकलने की बात सामने आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई । उसमें सेंधवा के 5, आमदा के 8, राखीबुजुर्ग का 1, खेतिया के 7, पानसेमल के 6, राजपुर 18, बलवाड़ी का 1, वरला के 2, मण्डवाड़ा का 1, लखनगाॅव का 1, अंजड़ के 12, नंदगाॅव का 1, निवाली के 7 एवं बड़वानी के 31 लोग सम्मिलित है।
बड़वानी में कोरोना के संक्रमण के एक दिन में आये 101 मामले सामने
