नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अशोकनगर जेल में लाया गया कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव

अशोकनगर,यहाँ जेल में बंद एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन और कैदियों में हडक़ंप मच गया है। यहां कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से दूसरे कैदियों और जेल के स्टाफ की चिंता बढ़ गई है और अब इनके सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। जेल में किसी भी व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है।
कोरोना पॉजीटिव पाया गया कैदी रिजोदा गांव का निवासी है। जिसे बीती 26 तारीख को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में जेल भेजा गया था। कैदी की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार बीते कुछ दिन पहले इंदौर जाना बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाईपास रोड़ स्थित कृष्ण संस्थान के पास रहने बाला एक व्यक्ति भी कोरोना पोजीटिव पाया गया है।
लॉकडाउन के पहले चरण से बंद है मुलाकात:लॉकडाउन के पहले चरण में ही जेल में कैदियों के परिजनों से मुलाकात बंद करा दी गई थी। सभी कैदियों को मॉस्क लगाने को कहा गया था और जगह-जगह सैनिटाइजर रखा गया था। बाहर से आने वाले नए कैदियों को अलग से बेरिक में रखा जाता था और उनका समय-समय पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाता है।
संदिग्ध बंदियों की कराई कोरोना जांच:जिले में अब तक कोविड-19 के प्रकरण 83 हैं। जिले में अब कोविड-19 कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। जिसमें 3 मरीज अशोकनगर तथा 7 मरीज भोपाल में भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 71 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 3252 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सेम्पलों मे से कुल 3024 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बुधवार को 145 सेम्पल जांच हेतु लिये है। बुधवार को 2 सेम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। 41 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा 273 सेम्पलों की रिपोर्टो अप्राप्त है। आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 3 है तथा होम क्वांरटीन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 1783 है। जेल में बुधवार को दाखिल 4 बंदियों की संख्या है। जिन्हें वर्तमान में पृथक कमरे में रखा गया है एवं उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिले में कंटेनमेंट एरिया 18 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *