छतरपुर,छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड पर स्थित कोविड-19 सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगा ली। समीर खान नाम के इस युवक ने ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चला है। छतरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। यह घटना कोतवाली थाने के महोबा रोड़ पर स्थित शासकीय उत्कर्ष सीनियर छात्रावास में हुई है। सूत्रों के मुताबिक मृतक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाई है। पुलिस ने बताया कि मृतक तीन दिन पहले ही कोविड केंद्र में भर्ती हुआ था।
बताया जा रहा है कि देर रात्रि 10:00 बजे कमिश्नर और कलेक्टर भी कोविड-19 सेंटर का मुआयना करने पहुंचे थे। इससे पहले 25 जुलाई को छतरपुर के कंटेनमेंट एरिया में युवक ने बैरिकेड्स के पास लगे टेंट के पाइप पर लटककर आत्महत्या कर ली थी और हाल ही में कोरोना पॉजिटिव की सागर जाते समय एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने पर जिला अस्पताल वापस एम्बुलेंस आने पर मौत हो गई थी।
छतरपुर के कोविड-19 सेंटर पर कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
