बेंगलुरू,कोरोना संकट के बीच कर्नाटक सरकार ने एक दर्जन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं और श्रम विभाग के सचिव एम. महेश्वर राव को तीन महीने में तीसरी बार स्थानांतरित किया गया है। एक कार्मिक सेक्शन अधिकारी ने कहा, “कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार खत्री, राव की जगह श्रम विभाग का भी प्रभार संभालेंगे। यह तीसरी बार है, जब राव का श्रम विभाग से तबादला किया गया है। कर्नाटक पब्लिक लैंड्स कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मनोज जैन की पोस्टिंग बृहत बेंगलुरू महानगर पालिक (बीबीएमपी) में विशेष आयुक्त (योजना) के रूप में की गई है। हुबली में राज्य-संचालित उत्तर पश्चिम सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र चोलन की नियुक्ति बीबीएमपी में विशेष आयुक्त (वित्त और आईटी) के पद पर पोम्माला सुनील कुमार की जगह की गई है, जो विजयपुरा जिले के उपायुक्त के पद पर तैनात हैं। विजयपुरा के उपायुक्त पाटिल यालागौड़ा शिवनगौडा मैसुरू में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक के रूप में तैनात किए गए हैं।
चित्रदुर्ग जिले की उपायुक्त आर. विनोत प्रिया बेंगलुरू में वाणिज्य और उद्योग विभाग में एमएसएमई के निदेशक के रूप में तैनात की गई हैं। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की निदेशक कविता मन्निकेरी बेंगलुरू में चित्रदुर्ग की उपायुक्त के पद पर नियुक्त की गई है। मैसुरू शुगर कंपनी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक बीआर ममता की तैनीत बेंगलुरू में सकला मिशन के अतिरिक्त निदेशक के रूप में की गई है। एचएन गोपाल कृष्ण मैसुरू शुगर कंपनी में ममता की जगह लेंगे। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सिंधु रूपेश बेंगलुरू में नागरिक सेवाओं के इलेक्ट्रॉनिक वितरण के निदेशक के रूप में तैनात किए गए हैं। कोलार डिसट्रिक्ट जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी एचवी दर्शन की नियुक्ति बेलगावी जिले में इसी पद पर की गई है।