मुंबई,अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी और मौत की सीबीआई से जांच नहीं कराई जाएगी इसका फैसला सीएम और गृह मंत्री के बीच हुई बैठक में लिया गया जिसकी जानकारी गृह मंत्री ने पत्रकारों को दी। सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई जांच करवाने की मांग जोरशोर से उठ रही हैं। न सिर्फ प्रशंसक बल्कि कई नेता और सितारे भी इस मांग ने अपनी आवाज पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं। बीते दिनों भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, वहीं अब सुब्रमण्यम चिट्ठी पीएम तक पहुंच गई है। इसी बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केस में सनसनीखेज खुलासा किया है।
दरअसल, हाल ही में एक डिबेट के दौरान जब सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा गया कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एफआईआर करवाने के लिए 43 दिनों तक इंतजार क्यों किया, तो स्वामी ने कहा- ‘वे सब डरे हैं। अगर इस मामले में सुशांत के प्रशंसकों ने आवाज नहीं उठाई होती और मीडिया में बात नहीं उछलती तो मुझे नहीं लगता है कि उन लोगों के अंदर यह कदम उठाने का साहस था।’ सुशांत की मौत के बाद मैंने उनके एक करीबी रिश्तेदार से बात की थी, क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानता था। यह शुरुआत की ही बात है। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर उन्हें (सुशांत की मौत के पीछे जो लोग हैं) पता लग गया कि मैंने आपसे बात की है और मैंने इस मामले पर मुंह खोला है तो हमारी भी हत्या की जा सकती है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- ‘बॉलीवुड का यह गैंग दुबई में बैठे माफिया से जुड़ा है। इनका संबंध आईएसआई और पाकिस्तान से भी है। इनकी सफाई की जरूरत है और सुशांत केस के बहाने इसकी शुरुआत हुई है। सुशांत केस में नया मोड़ उस वक्क आ गया जब परिवार ने गर्लफ्रेंड रेहा चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। ‘बता दें कि स्वामी ने इस मामले में देख-रेख करने के लिए वकील ईशकरण भंडारी को काम पर रखा था। बताते चले सुब्रमण्यम स्वामी से पहले शेखर सुमन और रूपा गांगुली और पप्पू यादव जैसे कई महान हस्तियां इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
सुशांत मामले की नहीं होगी CBI से जाँच, उनके रिश्तेदार बोले ‘हमने मुंह खोला तो हमारा भी मर्डर’ संभव
