इंदौर,मध्यप्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी धर्मपत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री सिलावट और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री सिलावट ने कल इंदौर कलेक्ट्रेट ऑफिस के एनआईसी रूम में वर्चुअल केबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। मंत्री सिलावट के संक्रमित होने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उनकी कुशल मंगलकामना की है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मंत्री सिलावट सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे थे। चार-पांच दिन में ही वे काफी सारे लोगों से मिल चुके हैं। शिवराज के साथ उनकी टीम के दो मंत्रियों के पॉजिटिव आने के बाद अब बाकी मंत्रियों में भी संक्रमण होने संभावना जताई जा रही है।
मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
