भोपाल में कोरोना के 246 मरीज मिले, मंत्री राम खिलावन और वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

भोपाल, प्रदेश में बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में मप्र सरकार के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, घुमक्कड़ जनजाति स्वतंत्र प्रभार एवं पंचायत राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं भोपाल में कोरोना काल के सबसे ज्यादा संक्रमित 246 मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर राजधानी में कुल संक्रमितों को आंकड़ा 6398 पर पहुंच गया है।
शिवराज मंत्रिमंडल में सबसे पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए। वे दोनों राजधानी के चिरायु अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं। जहां उनकी हालत बेहतर है। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी पॉजिटिव निकले। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन तीसरी रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए है। सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेताओं के लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शिवराज मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने खुद को होम क्वारेंटाइन में कर लिया है। साथ ही उनके संपर्क में आए भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने भी सामाजिक दूरी बना ली है।
-पार्टी ने लगाई नेताओं के दौरे पर रोक
मंत्री एवं भाजपा नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मप्र भाजपा ने सभी पार्टी नेताओं को क्षेत्रीय दौरे नहीं करने की सलाह दी है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां उपचुनाव होना है, वहां मंत्री एवं पूर्व विधायकों से भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने को कहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि जो नेता एवं कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं, वे क्वारेंटाइम में जांए और लक्षण आने पर तत्काल जांच कराएं।
– क्वारंटीन सेंटर में मरीजों को बांटा बासा खाना
कोरोना संक्रमण के चलते संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया जा रह है लेकिन इन क्वारंटीन सेंटर्स में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई कोरोना सेंटर्स में भर्ती मरीजों ने क्वारंटनी सेंटर में किसी भी तरह की व्यवस्था न होने के आरोप लगाए हैं। कुछ ने वीडियो भी जारी किए हैं और अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है जहां आइसर क्वारंटीन सेंटर में दिए जा रहे खाने को लेकर मरीजों ने हंगामा कर दिया और मरीजों का कहना है कि उन्हें बासा खाना क्वारंटीन सेंटर में दिया जा रहा है।
बासा खाना खाने बिगड़ी बच्ची की तबीयत
बुधवार को जैसे ही क्वारंटीन सेंटर में मरीजों को खाना दिया गया और जब मरीजों ने खाने के पैकेट्स खोले तो देखा कि खाना बासा था बदबू आ रही थी जिसे लेकर वो भड़क गए और शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान एक बच्ची ने ये भी बताया कि मंगलवार को भी इसी तरह का खाना उन्हें दिया गया था। बच्ची ने बताया कि उसे खाना अच्छा नहीं लगा तो उसने सिर्फ थोड़े से चावल खाए थे और चावल खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। एक मरीज ने बताया कि मंगलवार को उसे जो नाश्ता दिया गया था उसमें बाल निकला था। ऐसे में कैसे वो खाना खा सकते हैं।
-अब तक 19 नेता कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
मंत्री अरविंद भदौरिया
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा
धार विधायक नीता वर्मा
पूर्व विधायक जितेंद्र डागा
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी
पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी
मंत्री तुलसी सिलावट
मंत्री रामखेलावन पटेल
संगठन महामंत्री सुहास भगत
संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *