नई दिल्ली, सीआईआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में आर्थिक गतिविधियां तेजी के साथ पटरी पर लौट रहीं हैं। अप्रैल माह तक सब कुछ ठप्प पड़ा हुआ था। जीएसटी कलेक्शन, पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ने से सरकार की आय तेजी के साथ बढ़ी है। टोल कलेक्शन भी बढ़ा है। जिसके कारण सरकारी खजाना भी तेजी के साथ भरने लगा है।
सीआईआई के दावे के अनुसार जून में यात्री वाहनों की बिक्री 42 फ़ीसदी बढ़ गई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी अप्रैल माह की तुलना में 78 फ़ीसदी बढ़ी है। ट्रैक्टर की मांग भी फरवरी माह की तुलना में 160 फ़ीसदी जून माह में बढ़ गई है। रेलवे की माल ढुलाई अप्रैल माह की तुलना में 88 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। पेट्रोल की खपत 89 फ़ीसदी और डीजल की खपत 88 फ़ीसदी के स्तर को छू गई है। जीएसटी कलेक्शन भी 87 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। डिजिटल रिटेल ट्रांजैक्शन भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है। सीआईआई को उम्मीद है, आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ सुधार होगा।
जीएसटी और पेट्रोल डीजल से भर गया सरकारी खजाना, अर्थव्यवस्था में भी हुआ सुधार
