सोनू सूद की दरियादिली, बेटियों को खेत में हल जोतते देख किसान से बोले इन्हें पढ़ने दें बैल मैं भेजता हूं

मुंबई,बॉलीवुड फिल्मों का खूंखार विलेन असल जिंदगी में एक हीरो निकला है। कोरोना संकट के इस दौर में अभिनेता सोनू सूद जात देख रहे और ना ही धर्म, वे बस हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं। अब सोनू सूद देश के अन्नदाता किसानों की मदद करने को आगे आए हैं। सोनू सूद ने आगे आकर आंध्र प्रदेश के उस किसान परिवार की मदद का ऐलान किया है, जिसकी बेटियां बैलों की जगह खुद हल जोतते दिख रही हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में आंधप्रदेश का में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है। उसके पास इतने पैसे ही नहीं है कि वो बैल किराए पर ले सके। वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, वो देख सभी का दिल पिघल गया है।
अब सोनू सूद ने ट्वीट कर घोषणा की, कि इस खेत को अब 2 बैल जोतेंगे। वो ट्वीट में लिखते हैं- कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे। किसान हमारे देश का गौरव है। इन बच्चियों को पढ़ने दें। सोनू सूद की ये दरियादिली देख हर कोई हैरान है। सोनू सूद मजदूर, छात्रों से लेकर किसानों तक सभी की मदद को आगे आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है। ऐसे में फैंस भी नहीं समझ पा रहे हैं कि वे किन शब्दों में सोनू सूद की तारीफ करें। कोई उन्हें मसीहा बता रहा है तो कोई भगवान का फरिश्ता। इसके अलावा सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं। फ्लाइट के जरिए सभी को हिंदुस्तान लाने का मिशन शुरू भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *