अमेरिका के विस्कॉन्सिन में दोस्त से 28 साल पुराना वादा 165 करोड़ की लॉटरी जीतकर निभाया

वॉशिंगटन,दो दोस्तों की फ्रेंडशिप की अनोखी मिसाल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुई है। ये दोनों दोस्त अब बूढ़े हो चुके हैं। बुजुर्ग दोस्तों की दोस्ती के बारे में जानने के बाद लोग कहने को मजूबर हो रहे हैं, कि दोस्ती या पैसा! मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन का है, जहां दो दोस्तों ने बरसों पहले एक-दूसरे से अनोखा वादा किया था। टॉम कुक और जोसेफ फेनी ने साल 1992 में हैंडशेक कर एक-दूसरे से वादा किया था कि अगर दोनों में से कोई भी, कभी भी लॉटरी जीतता है,तब दोनों वहां पैसा आपस में बराबर बांट लेंगे। दोनों का यह वादा करीब 28 साल बाद पूरा हुआ। दरअसल, बीते महीने कुक के लॉटरी टिकट को 22 मिलियन डॉलर (भारतीय करंसी में करीब 165 करोड़ रुपए) का जैकपॉट लगा, जिसके तुरंत बाद उन्होंने दोस्त फेनी को कॉलकर वादे के मुताबिक जैकपॉट की आधी रकम देने की बात कही। टॉम की बात सुनकर शुरुआत में फेनी को यकीन नहीं हुआ। फैनी ने कहा, मजाक कर रहे ना ब्रो, जिस पर टॉम ने कहा वादा तो वादा होता है यार इस बात ने फेनी को भावुक कर दिया। टॉम ने रिटायरमेंट ले लिया है। जबकि फेनी पहले से रिटायर्ड थे। टॉम ने कहा अब हम मन की कर सकते हैं। रिटायरमेंट का इससे अच्छा टाइम नहीं हो सकता। हम ज्यादा वक्त परिवार के साथ बिताएंगे और ट्रेवल करने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *