न्यूयार्क, साल 2018 में महिला टेनिस की सबसे बड़ी स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद सेरेना सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें औऱ वीडियो शेयर करती रहती हैं। सेरेना ने बेटी ने दो साल की उम्र में बड़ा कारनामा कर दिया है। सेरेना की बेटी अमेरिका की नेशनल वुमेन सोकर लीग की टीम लॉस एंजेलिस की मालकिन बन गई है। सेरेना विलियम्स ने इस बारे में जानकारी दी। लीग का नया सीजन 2022 में शुरू होगा। सेरेना की बेटी ओलिंपिया इसके साथ ही प्रो स्पोर्ट्स में सबसे युवा मालिक बन गई है। सेरेना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अपनी बेटी के साथ मिलकर महिलाओं को खेल में आगे लाने की कोशिश कर पा रही है और उन्हें इसपर गर्व है। 2018 में 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली सेरेना ने मां बनने के बाद कोर्ट पर वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था। इसके बाद से वह कई बार फाइनल में पहुंची लेकिन जीत नहीं सकी।