यूपी के बनारस में ट्रैफिक कांस्टेबल ने बुलेट का काटा 21,300 रुपए का चालान

वाराणसी, वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट सवार का 21,300 रुपये का चालान काटा है। बुलेट सवार ने एसपी ट्रैफिक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। बुलेट सवार का कहना है कि ट्रैफिक कांस्टेबल ने बदला लेने के लिए ऐसा किया है। शिकायतकर्ता आकाश गुप्ता के मुताबिक वह लहरतारा में डिश टीवी का काम करता है। कुछ दिनों पहले उसने अपनी सफारी गाड़ी 5.50 लाख में एक ट्रैफिक कांस्टेबल सुजीत राय के कहने पर उनके साथ काम करने वाले कांस्टेबल अमरजीत को बेची थी। आकाश का आरोप है की सुजीत राय उनसे गाड़ी बिकवाने के नाम पर 50 हजार रुपये कमीशन मांग रहा है। कई बार इस कमीशन को लेकर बीच सड़क पर कुछ बातचीत भी हुई तो कई बार कुछ कुछ रुपए भी वसूले गए। 21 जुलाई को जब वह अपनी बुलेट से औरंगाबाद जा रहा था तभी दुर्गा मंदिर के पास कांस्टेबल सुजीत राय से उसकी मुलाकात हो गई। सुजीत फिर बकाए रूपयों की मांग करने लगा। रुपए ना देने पर उसकी बुलेट लेकर चला गया। जब आकाश अपनी बुलेट लेने ट्रैफिक पुलिस लाइन पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका 21,300 रुपये का चालान काट दिया गया है।
एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत मिली है, अगर पीड़ित शिकायत के सापेक्ष वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है तो नियमानुसार धाराएं हटा दी जाएंगी। चालान में ड्राइविंग लाइसेंस के 2500 रुपए, मॉडिफाईसाइलेंसर का 2500 रुपए, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में 2500, विधि प्रदत्त नियमों का उल्लंघन करने का 1000 रुपये, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र का 2500, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने का 300 रुपये और बिना कागजात वाहन चलाने के 10000 रुपये शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *