मप्र की 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियां रहीं अब्बल,मंदसौर की प्रिया और रिंकू ने किया टॉप

भोपाल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा ने विज्ञान-गणित समूह में 495 अंक हासिल कर ओवरआल टॉपर बनने की उपलब्धि हासिल की। वहीं कला विषय में रीवा जिले की खुशी सिंह 486 नंबर के साथ टॉपर रहीं। उन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक पाए। कामर्स में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने 487 अंक लाते हुए पहला स्थान बनाया। इस बार 68.81 प्रतिशत रेगुलर और 28.70 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 72.37 प्रतिशत रहा था। इस बार 3.56 प्रतिशत कम स्टूडेंट पास हुए। हालांकि, एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राएं 73.40 प्रतिशत पास हुईं जबकि 64.66 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूल में 64.93 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए।
लड़कियों का दबदबा
पिछले साल की तरह इस बार भी एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के रिजल्ट में लड़कियों का ही दबदबा रहा। इस साल 73.40 फीसदी लड़कियां सफल हुईं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 रहा।
पिछले साल से 3.56 प्रतिशत कम रहा रिजल्ट
एमपी बोर्ड 12वीं में पिछले साल कुल पास प्रतिशत 72.37 दर्ज किया गया था। मगर इस बार ये कम होकर 68.81 प्रतिशत तक सिमटकर रह गया। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास के नतीजों में गिरावट का ये अंतर 3.56 फीसदी का रहा।
रेगुलर में कुल 4,54,008 छात्र-छात्राएं पास
6,59,729 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इनमें से 2,77,750 परीक्षार्थी प्रथम आए। 1,61,544 परीक्षार्थी द्वितीय, 14,704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी और 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी आए। इस तरह कुल 4,54,008 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए। जिनका परीक्षाफल 68.81त्न रहा है। 97960 रेगुलर परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 835 रेगुलर छात्रों के रिजल्ट अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।
प्राइवेट में 35429 परीक्षार्थी पास
1,23,406 प्राइवेट परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिए गए। इनमें से 8004 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 21021 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 6392 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल 35429 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा परिणाम 28.70 प्रतिशत रहा। 23577 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 856 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।
8.50 लाख से ज्यादा ने दी परीक्षा
एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में इस बार प्रदेश के साढ़े आठ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस बार कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाएं दो हिस्सों में आयोजित की गईं थीं। 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 19 मार्च तक वैकल्पिक विषयों समेत 17 विषयों के एग्जाम ही आयोजित किए गए। बाद में बची परीक्षाएं 9 से 16 जून तक कराई गईं।
किस संकाय में कौन रहा टॉपर
– कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं
– विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर
– वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर
– कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे
– ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं
– जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं
मेधावी छात्रों को मिलेगा लैपटॉप
मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई है। 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी काम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की। 2019-20 के लिए एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स को योजना का लाभ मिलेगा। लैपटॉप प्राइवेट और नियमित दोनों तरह के छात्रों को दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *