मुंबई, नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकर खुद को फिल्मों का बेहद शौकीन मानते हैं। उन्होंने कम उम्र में ही बहुत सारी फिल्में दे डाली थीं और इस कारण लोग उन्हें सिनेमा का इन्साइक्लोपीडिया बुलाने लगे थे। दरअसल मधुर भंडारकर ने काफी समय तक वीडियो लाइब्रेरी में काम किया था। इस बारे में उन्होंने बताया कि ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी में सिनेमा को जिया है। मैं 5 सालों तक वीडियो कैसेट लाइब्रेरी बॉय रहा हूं। इसलिए मुझे बहुत सारा कॉन्टेंट देखने को मिला। इस दौरान में सिनेमा की दुनिया बहुत सारी फिल्में देखीं फिर वो चाहे हिंदी हों या दूसरी भाषाओं की।’ मधुर ने कहा कि ‘मैं मणि रत्नम, जब्बार पटेल, वी शांताराम, विजय आनंद, गुरु दत्त जैसे बहुत सारे बेहतरीन फिल्मकारों की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। आज मुझे एक क्लिक पर हर तरह की फिल्म की जानकारी मिल जाती है लेकिन पहले इंडिया और बाहर के लोग मुझे कॉल करके भारतीय फिल्मों का रिफरेंस लेने के लिए फोन करते थे। वे सभी मुझे इंडियन सिनेमा का इन्साइक्लोपीडिया कहा करते थे।’ उन्होंने का कि वह लार्जन दैन लाइफ मूवीज के फैन हैं। वह ऐसी फिल्में बनाना पसंद नहीं करते हैं लेकिन देखना बहुत पसंद करते हैं। मधुर ने यह भी बताया कि वह सिंगल स्क्रीन में रजनीकांत की फिल्में देखते हुए खूब सीटियां बजाते हैं। बता दें कि मधुर भंडारकर ने अपने करियर में चांदनी बार, फैशन, ट्रैफिक सिग्नल और हिरोइन जैसी फिल्में बनाई हैं जिन्हें काफी तारीफ मिली है।