कटनी में 2 अगस्त तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, लोगों को नहीं होगी घर से बाहर निकलने की अनुमति

मध्य प्रदेश की राजधानी समेत राज्य के कुछ जिलों के साथ ही कटनी जिले में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 110 मामले सामने आ चुके हैं। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति निर्मित हो रही है। हालात पर नियंत्रण के लिए जिले में 2 अगस्त तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। कटनी के जिला कलेक्टर शशि भूषण सिंह द्वारा जारी नोटिस के अनुसार,पूरे कटनी जिले में संपूर्ण लॉकडाउन होगा। इस अवधि के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सीमा में किसी भी प्रकार के परिवहन की अनुमति नहीं होगी। जिले के बाहर और साथ ही नगर निगम की सीमा में आने और जाने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, बाजार, पार्क, जिम, होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, धार्मिक स्थल सहित सभी सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन, सार्वजनिक समारोहों के सभी प्रकार के कार्य बैन रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के साथ-साथ शराब पीना, धूम्रपान करना, तम्बाकू का सेवन करना भी प्रतिबंधित होगा। लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य की अनुमति दी जाएगी, जिसमें उचित सावधानी बरतना होगी। इसबीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना के अबतक कुल 26,926 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7,639 एक्टिव मामले हैं। राज्य में 18,488 लोग वायरल संक्रमण से ठीक हुए हैं और 799 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के संक्रमितों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। फिलहाल उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *