उत्तरप्रदेश में फसल कटाई के बाद खेत में बचे पुआल को गौशालाओं के लिए खरीदेगी सरकार

लखनऊ, उत्तरप्रदेश में अब गाय भूख से दम नहीं तोड़ेंगी। उन्हें गौशालाओं में खाने को भरपेट चारा दिया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार अलग से बजट जारी करेगी। इस बारे में पशुपालन विभाग की ओर से सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों समेत और भी दूसरे विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।
मनोज कुमार (प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन) ने पत्र में योजना का जिक्र करते हुए कहा है कि यूपी में भी काफी जगहों पर अब हॉर्वेस्टर से फसलों की कटाई होती है। इसके बाद खेतों में फसल का काफी हिस्सा छूट जाता है। इससे किसान को अगली फसल के लिए खेत तैयार करते वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान उसे खेत में भी जला देते हैं, जिससे प्रदूषण फैलता है। सरकार का कहना है कि किसान जिस पुआल को खेत साफ करने के लिए जला देता है उसे सीधे गौशालाओं के लिए खरीदा जाएगा। गौशाला रोजनदारी पर मजदूर रखेगी। यह मजदूर खेत में जाकर फसल के उस बचे हुए हिस्से को कटेंगे। उसे जमा करेंगे और ट्रांसपोर्ट कर गौशाला तक पहुंचाएंगे। गौशालाओं में भी गायों की देखभाल के लिए मैनपॉवर बढ़ाई जाएगी। इसके लिए गौशालाओं को अलग से बजट भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *