जींद, हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक निर्दयी बाप ने पांच साल में एक-एक करके अपने पांच बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी ने पंचायत में सबके सामने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के बाद एक तांत्रिक के कहने पर उसने ऐसा किया। ग्रामीणों ने बहशी बाप को पुलिस के हवाले कर दिया है। जींद के एएसपी अजित शेखावत ने बताया कि डिडवाड़ा गांव निवासी जुम्मादीन ने 16 जुलाई को पुलिस में दो बेटियों के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। सुबह उठने के बाद दोनों बेटियों के लापता होने का पता चला। पुलिस जांच के बीच छोटी बेटी का शव गांव से सात किलोमीटर दूर साहनपुर गांव के पास हांसी ब्रांच नहर से 17 जुलाई को तथा बड़ी बेटी का शव 20 जुलाई को मिला।
दोनों बेटियों के नहर से शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों को जुम्मादीन पर शक हुआ क्योंकि करीब ढाई साल पहले जुम्मादीन की 9 महीने की बेटी की अचानक मौत हो गई थी। फिर एक साल बाद उसके दो बेटों की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई, उन दोनों का शरीर नीला पड़ा हुआ था। दो बेटियों की नहर से लाश मिलने पर ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर जुम्मादीन को तलब कर लिया। वहां पर तीखे सवालों के बीच जुम्मादीन ने कबूल कर लिया कि उसने ही बीते 5 साल में अपने पांचों बच्चों को एक-एक करके मार दिया। उसने दावा किया कि उसने ये हत्याएं तंत्र विद्या और आर्थिक तंगी की वजह से की। वो कैथल के एक तांत्रिक से संपर्क में था। जुम्मादीन ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसने अपनी 9 महीने की बच्ची को गला घोट कर मार दिया। उसके एक साल बाद दो लड़कों को सल्फास देकर मार डाला। अब 15 जुलाई को उसने दोनों लड़कियों को नशीली दवाई खिला कर जिंदा नहर में फेंक दिया था। मामला सामने आने के बाद पत्नी रीना सदमे में है। रीना कहती हैं कि ऐसे हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए या फिर उसे गोली मार देनी चाहिए। एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जुम्मादीन को बेटियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी वो सही तरीके से बयान नहीं दे पा रहा है, उससे पूछताछ चल रही है।