भोपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में आए करीब तीन सौ वीवीआईपी ने अपनी सैंपलिंग करवाई है। सैंपल लेने हमीदिया और जेपी अस्पताल से 10 टीमें भेजी गई। मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही सीएम हाउस सहित कैबिनेट में हंगामा मचा हुआ है। सीएम हाउस के अधिकारी व कर्मचारी, परिवार के लोग सहित कैबिनेट मिनिस्टरों ने भी बारी-बारी से अपने सैंपल दिए हैं। इन सभी सैंपलों को तत्काल जांच के लिए भेजा गया है। संभवतः देर रात तक रिपोर्ट आ सकती है। सीएम के संपर्क में आए सभी अफसरों ने अपने आप को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है।एसडीएम टीटी नगर राजेश शुक्ला ने बताया कि पांच दिन बाद दोबारा सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के पॉजिटिव आने के बाद भी सीएम हाउस में टीम भेजकर सैंपलिंग कराई गई थी। इसमें से कुछ की सैंपल रिपोर्ट शनिवार को आई है। इसके बाद दोबारा यहां सैंपलिंग कराई गई है। जेपी अस्पताल में भी कुछ विधायकों ने स्वयं ही पहुंचकर अपने सैंपल दिए हैं। इस तरह मुख्यमंत्री के संपर्क में आए करीब 300 वीवीआईपी की सैंपल लिए जा चुके हैं। सभी को होम क्वारंटाइन के लिए समझाइश दी गई है। शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों का जो सिलसिला शुरू किया, वो बीते शुक्रवार तक जारी रहा। वे मंत्रालय में लगातार बैठकें कर रहे थे। गुरुवार और शुक्रवार को मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा के अलावा उन्होंने करीब आधा दर्जन बैठकें और की थीं। इसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट शामिल हुए। जबकि प्रतिदिन होने वाली कोरोना समीक्षा बैठक में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शिरकत की थी। मुख्य सचिव व डीजीपी भी रहे ज्यादातर बैठकों में सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की अधिकतर बैठकों में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और सचिव एम सेल्वेंद्रन मौजूद रहे हैं। वन नेशन-वन राशन कार्ड को लेकर हुई बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, “आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश” का रोडमैप तैयार करने वाली बैठक में शुक्रवार को उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सरकारी जमीन के प्रबंधन को लेकर हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के राजस्व और नगरीय विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कोरोना समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) फैज अहमद किदवई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं।केन-बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री तुलसीराम सिलावट के अलावा प्रमुख सचिव जल संसाधन डीपी आहूजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।