राजस्थान के चुरू जिले में एक ही परिवार के 25 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

चूरू, चूरू जिले में सुजानगढ़ तहसील में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। पॉजिटिव हुए सभी लोग मृत्युभोज में शामिल हुए थे। यह स्थिति तब है जब मृत्युभोज कानून के तहत राजस्थान सरकार ने हाल ही यह ऐलान किया था कि एक्ट के तहत अब मृत्युभोज कराने वालों को एक साल की सजा होगी। वहीं पुलिस को सूचना नहीं दी तो सरपंच और पटवारी पर भी कार्रवाई होगी। इस संबंध में इसी माह डीआईजी ने राज्य के सभी एसपी को आदेश जारी कर इसकी सख्ती से पालन करवाने की हिदायत भी दी थी।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के साथ ही प्रशासन एक्टिव हो गया है। पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी शहर के वार्ड संख्या 30 और 35 में पहुंचे, जिसके बाद इस इलाके को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया। नगरपरिषद के कर्मचारियों ने वार्डों को सील करने के लिए बल्लियां आदि लगाई। साथ ही सभी कोरोना संक्रमितों को 3 एंबलेंस के जरिये चूरू जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेन्टर भेजा गया है। चूरू जिले में पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इनमें अकेले सुजानगढ़ से एक ही परिवार के 25 लोग शमिल हैं। वहीं एक सरदारशहर, एक चूरू तथा राजगढ़ का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितओं का आंकड़ा अब 593 पहुंच गया है। इनमें 457 व्यक्ति रिकवर हुए हैं। अभी जिले में 133 मरीज एक्टिव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *