रीवा,रीवा जिले के अमलिया सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक शुक्र मणि मिश्रा के घर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा लोकायुक्त पुलिस को छापे में तीन करोड़ रुपए की अनुपात हीन संपत्ति मिली है, वही समिति प्रबंधक के पास करीब 45 लाख रुपए का मकान और गौशाला 66 हजार रुपए नगद 6.88 लाख रुपए की दो एफडी बैंकों में जमा 688000 रुपए जमीन और भूखंड के साथ-साथ 12 वाहन एक पिस्टल और 12 नग कारतूस जप्त किए गए हैं।
मामूली समिति प्रबंधक के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापे के दौरान 12 वाहन पिस्टल और कारतूस पर आश्चर्य व्यक्त किया है। इस समिति प्रबंधक की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी इतने बड़े पैमाने पर घपले और घोटाले किए हुए हैं।
मप्र के रीवा में समिति प्रबंधक के पास 3 करोड़ की अवैध संपत्ति 12 वाहन पिस्टल और कारतूस मिले
