लखनऊ,मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन का आज तड़के साढ़े पांच बजे यहाँ के मेदांता अस्पताल निधन गया। उन्हें जून के शुरूआती दिनों में पेशाब और सांस लेने में दिक्कत के साथ हलके बुखार के बाद 11 जून को मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट भी भी नेगेटिव था, जबकि 14 जून को उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाए जाने पे सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था। प्रोसीजर के बाद पेट में रक्त स्राव बढ़ गया था जिसके बाद उनका ऑपरेशन करना पड़ा था। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। जहाँ 40 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं आया। सोमवार की शाम हॉस्पिटल द्वारा जारी बुलेटिन में उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी। वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे । उनका अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे लखनऊ में किया जायेगा।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन नहीं रहे
