नाबालिग के साथ होटल में पकड़ा गया आबकारी विभाग का सब इंस्पेक्टर

उज्जैन,उज्जैन में आबकारी विभाग में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को नीलगंगा पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसआई लड़की को लेकर एक होटल में पहुंचा था, जहां सूचना के बाद पुलिस पहुंची और उसे पकड़कर थाने ले आई। आरोपी नाबालिग का पिछले 10 महीने से शोषण कर रहा था।
सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग सोमवार को पुलिस से शिकायत करने पहुंची थी। उसने बताया था कि वह आबकारी विभाग में सब इंस्पेक्टर के घर पर काम करती है और उसी का फायदा उठाकर सब इंस्पेक्टर पिछले 10 महीने से यौन शोषण कर रहा है। उसे अश्लील फिल्में भेजता है, साथ ही अश्लील चैटिंग भी करता है। अपने पद का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस केस में फंसाने और डरा धमका कर लगातार उसका यौन शोषण कर रहा है।
पुलिस ने रेप और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया
मंगलवार को जब युवती को सब इंस्पेक्टर ने होटल में बुलाया तो इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। एसआई को पकडऩे के लिए आला अधिकारियों ने दो टीमें गठित की, जिसमें एक टीम होटल पर निगरानी रख रही थी। वहीं, दूसरी टीम एसआई का पीछा करते हुए होटल पहुंची। होटल पहुंचे एसआई ने रजिस्टर में एंट्री नहीं की और सीधे युवती को लेकर रूम में चला गया। पीछा कर रही टीम तत्काल रूम में पहुंची और एसआई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 376 और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया है।
10 महीने से कर रहा था शोषण
युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले 10 महीने से आरोपी उसका शोषण कर रहा है। कई बार उसे जान से मारने की भी उसने धमकी। वह मुंह खोलने पर पुलिस केस में फंसाने की धमकी देकर यौन शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के साथ होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *