ग्वालियर, पिछले दिनों शहर में तेजी से बढ़े कोरोना के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था जिसकी मंगलवार को समाप्त हो गई, अब बुधवार से एक बार फिर शहर अनलॉक होगा और बाजारों में दुकानें खुलेगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी वहीं रोजाना कमाने खाने वालों को भी कामकाज मिलेगा, वहीं जिला प्रशासन ने शहर वासियों से अपील की है कि वह अनलॉक के दौरान बाजारों में लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, साथ ही शहर वासियों को यह भी चेताया गया है कि अगर अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण फैला और मरीजों की संख्या बढ़ी तो इस बार अब लंबा लॉकडाउन लगाया जाएगा, बुधवार से अनलॉक के दौरान बाजार में दुकान है रात 8:00 बजे तक ही खुलेगी, इसके बाद सुबह 5:00 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा,
ग्वालियर में कल से खुल जायेंगे बाजार, कोरोना संक्रमण बढा तो फिर होगा लॉकडाउन
