नई दिल्ली,ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाजों ने अब एक नए ऐंड्रॉयड मैलवेयर को तैयार किया है। यह मैलवेयर एक साथ ढेर सारा डेटा चुराने में सक्षम है। इस मैलवेयर का नाम ब्लेकरॉक है, जो इस साल मई में सामने आया। सूत्रों की मानें तो हैकर्स 337 ऐंड्रॉयड ऐप्स के जरिए यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं, जिनमें यह मैलवेयर मौजूद है। थ्रेटफेबिक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मैलवेयर दूसरे बैंकिंग ट्रोजन की तरह की काम करता है, हालांकि इसकी खास बात है कि यह ज्यादा ऐप्स को टारगेट कर सकता है। यह ना सिर्फ यूजर्स का लॉगिन क्रेडेंशियल (यूजरनेम और पासवर्ड) चुराता है, बल्कि उन्हें पेमेंट कार्ड डीटेल्स डालने के लिए भी उकसाता है। यह मैलवेयर जैसे ही आपको डिवाइस में आता है, तो सबसे पहले ऐप ड्रॉअर से अपने आइकॉन छिपाने लगता है। ऐसा करने से यूजर पता नहीं कर पाते कि उन्हें किस ऐप से परेशानी हो रही है। दूसरे स्टेप के रूप में यह आपसे फोन के असेसीबीलीटी फीचर को ऑन कराता है। इसके बाद यह गूगल अपडेट के नाम पर फोन का पूरा ऐक्सेस मांग लेता है। इसके बाद आप जो भी फोन में करते हैं उसकी जानकारी हैकर्स को मिलती रहती है। हैकर्स इसके लिए डेटिंग से लेकर, न्यूज, शॉपिंग, लाइफस्टाइल और प्रॉडक्टिविटी जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। थ्रेटफेबिक ने अपनी रिपोर्ट में 337 ऐप्स की लिस्ट जारी की है, जिनके जरिए यूजर्स के पासवर्ड और बैंकिंग कार्ड डेटा को चुराया जा सकता है।