कोरोना से देश भर में मौतों की संख्या 26 हजार के पार हुई

नई दिल्ली,शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,52,566 हो गई। इस प्रकार लगभग 63.2 प्रतिशत मरीज देश में ठीक हो चुके हैं। किंतु शुक्रवार को देशभर में 664 लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गई है। शुक्रवार को देश में 31,596 नए कोरोना संक्रमित मिले। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 10,37,233 मामले रात 10 बजे तक सामने आ चुके थे।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तीन हजार से ऊपर ही आ रही है। दिल्ली जैसे कुछ राज्यों में राहत है लेकिन आंध्रप्रदेश में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में 8,308, तमिलनाडु में 4,538, दिल्ली में 1,462, कर्नाटक में 3,693, उत्तरप्रदेश में 1,722 तथा आंध्रप्रदेश में 2,602 नए संक्रमित मिले।
अब तक महाराष्ट्र में 2,92,589, तमिलनाडु में 1,60,907, दिल्ली में 1,20,107, कर्नाटक में 55,115, गुजरात में 46,516, उत्तरप्रदेश में 45,163, आंध्रप्रदेश में 40,446, पश्चिम बंगाल में 38,011 और राजस्थान में 27,789 मरीज मिल चुके हैं। इस प्रकार इन राज्यों में कुल मिलाकर 8,26,883 मरीज मिल चुके हैं। इन राज्यों में ठीक होने वालों की संख्या 5,14,978 मरीज मिल चुके हैं। इन राज्यों में अब तक 23,810 मौतें हो चुकी हैं। इसमें तेलंगाना का आंकड़ा शामिल नहीं है, जो कि देर रात तक अपडेट नहीं हुआ था।
इस प्रकार शीर्ष 10 राज्यों में ही भारत के 80% से ऊपर मरीज हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि इन राज्यों के अलावा बाकी राज्यों में कोरोना विस्फोटक स्थिति में नहीं है। हालांकि बिहार,आंध्रप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है और आशंका है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या शीर्ष 10 राज्यों के करीब पहुंच सकती है।
शुक्रवार के दिन हरियाणा में 795, बिहार में 1,742, मध्यप्रदेश में 704, ओडिशा में 718, जम्मू-कश्मीर में 601, केरल में 791, पंजाब में 348, छत्तीसगढ़ में 222, गोवा में 196 नए संक्रमित मरीज मिले। इसे देखकर कहा जा सकता है कि कोरोना देश के अनेक राज्यों में पहले की अपेक्षा तेजी से फैल रहा है, लेकिन शीर्ष 10 राज्यों को छोड़कर बाकी जगह स्थिति आमतौर पर नियंत्रण में है। बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के बारे में कहा जा रहा है कि यहां पर पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग नहीं हो रही है। हालांकि केंद्र सरकार का यह भी कहना है कि अब देश में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के अनुपात से तुलना की जाए तो देश में संक्रमित मरीज मिलने की दर 3% से कुछ ऊपर ही है जो कि बाकी दुनिया के देशों के मुकाबले ठीक है।
सरकार की चुनौती नए क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने की है। दूसरी तरफ देश भर में जिस तरह 34 लाख के करीब लोग क्वॉरेंटाइन में हैं, उसे देखते हुए आने वाले समय में बड़ी संख्या में नए मरीज मिलने की आशंका भी है। दिल्ली जैसे राज्यों ने पिछले 2 सप्ताह के दौरान कोरोना को नियंत्रित करने में अभूतपूर्व काम करके दिखाया है। बहुत से राज्य ऐसे भी हैं जहां रिकवरी दर 70% से ऊपर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *