नई दिल्ली,भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर सुमित ने अपने गृहनगर में ही अभ्यास शुरु कर दिया है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सुमित भी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु स्थिति परिसर में रहे थे। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उन्हें पिछले महीने ही घर जाने की अनुमति दी गई थी। क्योंकि साई का अभ्यास शिविर इस महीने के अंत में फिर से शुरू होगा। सुमित ने कहा, ”मेरे लिए ये कुछ सप्ताह तरोताजा करने वाले रहे, इतने लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताना अच्छा रहा।” परिवार के साथ समय बिताने के बाद सुमित ने अपने घर के पास मैदान में अभ्यास शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ”मुझे वास्तव में खुशी है कि मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मैदान पर आउटडोर अभ्यास शुरू कर दिया है।” उन्होंने कहा, ”मैदान पर भी सभी आवश्यक सावधानी बरतते हुए कुछ अभ्यास और कौशल प्रशिक्षण कर के अच्छा लग रहा है।” इस खिलाड़ी ने कहा, ”मैं अगले राष्ट्रीय शिविर के लिए अपने को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं।” सुमित 2016 में जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। उन्होंने 2017 में सुल्तान अजलन शाह कप से राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने कहा, ”आने वाले कुछ वर्ष हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हैं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं शानदार लय में रहूं और टीम की मदद कर सकता हूं।”