लखनऊ, लखनऊ के आलमबाग थाने में हरदोई के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कालिया ने खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सुरेंद्र कालिया पर पिछले दिनों लखनऊ में जानलेवा हमला हुआ था। इसमें उनके ड्राइवर को गोली लगी थी।
दी गई तहरीर में सुरेंद्र कालिया ने लिखा है कि रेलवे के ठेके पर कब्जा करने के लिए धनंजय सिंह ने अपने शूटरों से उस पर हमला कराया है। गौरतलब है कि रंगदारी मांगने के मामले में धनंजय सिंह जेल में है। सुरेंद्र कालिया रेलवे ठेकेदार और हरदोई के हिस्ट्रीशीटर भी है। लखनऊ में 13 जुलाई की शाम आलमबाग इलाके में सुरेंद्र कालिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी थी। इस हमले में कालिया के ड्राइवर को गोली लगी। पता चला कि दो हमलावर पैदल आए थे और आराम से हमला कर फरार हो गए।