देश में डेमोक्रेसी खत्म करने का हो रहा षड़यंत्र, 25-30 करोड़ रूपये की हॉर्स ट्रेडिग के प्रूफ मेरे पास -गहलोत

जयपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए केन्द्र की भाजपा पर कडे आरोपो में कहा कि मुल्क की डेमोक्रेशी को खत्म करने की साजिश हर घड़ी रची जा रही है इस दौरान कहा कि मेरी सरकार गिराने की साजिश में भारतीय जनता पार्टी की सचिन पायलट कठपुतली बन गए। 25-30 करोड़ रूपये की हॉर्स ट्रेडिग की खबर के प्रूफ मेरे पास मौजूद है आज तो उन्होने देश की मीडिया पर खुलकर हमला बोला कहा कि मीडिया चौथा स्तम्भ अपने आप को कहता है पर लोकतंत्र को नैस्तनाबूद करने वाली कुछ मीडिया भारतीय जनता पार्टी के हाथों में खेल रही है सख्त लहजे में कहा कि क्या मीडिया का यही रोल रह गया है देश बचाने का रोल प्ले क्यों नही करती मीडिया को सच्चाई लिखने, बोलने से कदापि नहीं डरना चाहिए देश को अखण्ड, अक्षुण रखने के लिए भले ही चाहे जेल जाने पडे। कांग्रेस ने लोकतंत्र और चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रति कभी इस तरह का बर्ताव नहीं किया मुझे अफसोस है कि बडे मीडिया घराने केन्द्र सरकारो के हाथों की कठपुतली बन रहे है और कांग्रेस के द्वारा की गई 70 साल की देश सेवा को कुछ नहीं मानते। उन्होने बडी बेरूखी से अपने पार्टी के युवा नेताओं को इशारे ही इशारे में नसीहत देते हुए कहा कि हमने 40 साल पहले कांग्रेस पार्टी को हार्डवर्किग कर यहां तक पहुंचाया और हमे खुशी है कि नई पीडी पार्टी को आगे लेकर चले पर इसके लिए सब्र बहुत जरूरी है उनका आशय था कि वर्तमान दौर में जिस प्रकार आईटी के माध्यम से राजनीति की जा रही है उस आईटी के पीछे अग्रिम पंक्ति में खडे नेताओं की मेहनत को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस की ऐसी पार्टी है जिसने छोटी उम्र में बडे बडे पदो पर युवाओं को चांस दिया भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के कुचक्र में फंसकर देश के लोकतंत्र को खतरा पैदा ना करें। गहलोत ने आज मीडिया से रूबरू होने के साथ ही मीडिया को भी खूब नसीहत दी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को भी चेताया कहा कि जिस तरह से देश पर शासन किया जा रहा है उससे देश का लोकतंत्र खतरे में जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *