नई दिल्ली,चीनी ऐप्स के बैन होने के बाद मेड इन इंडिया शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप्स जैसे रोपोसो और शेयरचैट को काफी फायदा पहुंच रहा है। भारत-चीन सीमा पर विवाद के बाद टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया था। सेंसर टॉवर के डेटा के अनुसार, 29 जून से 8 जुलाई के बीच शेयर चैट के डाउनलोड में 257 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रोपोसो इस बीच 82 प्रतिशत ज्यादा डाउनलोड किया गया। इन-मोबी का रोपोसो ऐप पहले से भी पॉप्युलर था, लेकिन टिकटॉक पर बैन लगने के बाद इसके यूरजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 19 जून से 28 जून के बीच रोपोसो को भारत में 49 लाख स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड किया गया था, लेकिन 29 जून से 8 जुलाई के बीच यह 82 प्रतिशत बढ़कर 89 लाख डाउनलोड हो गया। इन आंकड़ों के आधार पर रोपोसो का दावा है कि भारत में अब उसके 6.5 करोड़ यूजर हो गए हैं। शेयरचैट की बात करें तो इसके डाउनलोड में तेजी चीनी ऐप हेलो के बैन होने के बाद देखी गई। 19 जून से 28 जून के बीच शेयरचैट को 14 लाख स्मार्टफोन यूजर्स ने डाउनलोड किया। वहीं, इसके बाद अगले 10 दिनों में डाउनलोड्स की संख्या 257 प्रतिशत बढ़कर 50 लाख यूजर हो गई। चीनी ऐप्स के बैन होने के बाद दूसरे भारतीय शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म्स जैसे चिंगारी और मित्रों को भी काफी फायदा पहुंचा है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार चिंगारी और मित्रों ऐप के डाउनलोड में 29 जून और 8 जुलाई के बीच 54 औप 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। टिकटॉक की बात करें तो भारत में इसे 65.8 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। इस ऐप की पॉप्युलैरिटी भारत में बहुत तेजी से बढ़ी थी। यब यूजर्स को 15 से 60 सेकंड के विडियो बनाने और पोस्ट करने का ऑप्शन देता था।