इंदौर, बढ़ते कोरोना के दौर में अब सांवेर, हातोद के बाद देपालपुर में कोरोना बम फटा है। मेडिकल बुलेटिन में देपालपुर के वार्ड तीन में 23 मरीज पॉजीटिव निकले। वहां किसी लड़के से यह संक्रमण आया, जो इंदौर के होटल में काम करता था। पूरे परिवार में यह वायरस फैल गया। परिवार में 16 साल के बच्चे से लेकर 71 बरस के बुजुर्ग तक शामिल हैं। अब यह वायरस राजवाड़ा पर भी पहुंच गया है, जहां 3 मरीज निकले हैं। शिव पार्वती नगर, गणेशबाग कॉलोनी, भैरव बाबा मंदिर, पीर कराडिया, तहसील सांवेर, छोटा बांगड़दा, तिरुपति धाम महू, अलंकार पैलेस कॉलोनी ये सात वो नए एरिया है जहाँ एक एक कोरोना मरीज निकला है। जिला जेल कैंपस रेसिडेंसी एरिया लगातार दो दिन से पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, में कल नए 5 मरीज चिन्हित हुए हैं। सांवेर में कल 4 नए मरीज मिले हैं।