यौन शोषण के आरोपी पत्रकार प्यारे मियाँ की गिरफ्तारी पर 30 हज़ार का इनाम, उसका शादी हालभी जमीदोज किया गया

भोपाल,राजधानी में पार्टियां मनाने के नाम पर नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने जहां फरार आरोपी पत्रकार प्यारे मियां गिरफ्तारी को लेकर इनाम की राशि 10 हज़ार से बढ़ाकर 30 हज़ार कर दी वहीं सोमवार को आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुराने शहर के इलाके में स्थित आरोपी प्यारे मियां के अफकार शादी हाल पर भी जेसीबी चलाते हुए जमीनदोज़ कर दिया। जानकारी के मुताबिक एडीजी उपेंद्र जैन डीआईडी इरशाद वाली सहित प्रशासन के आला अधिकारी अफकार शादी हाल पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में शादी हाल पर जेसीबी चलाते हुए तोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद एडीजी उपेंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फरार आरोपी प्यारे मियां की तलाश की जा रही है, और साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि आरोपी ने कई सरकारी जमीनों पर कब्जा करते हुए इमारते बनाई हैं, अब प्रशासन इन सभी संपत्तियों की जांच कर रहा है। जांच में अवैध रूप से संपत्तियों पर कब्जा कर निर्माण करने की बात सामने आने पर सभी को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने यह भी बताया कि फरार आरोपी की भोपाल से बाहर संपत्ति होने की जानकारी भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। वही उनका यह भी कहना था, कि इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ जल्दी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *