लखनऊ, लखनऊ मे कोरोना संकमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में कोरोना पहुंच गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विशेष कार्य अधिकारी पंकज मिश्रा को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। गनीमत की बात है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, हालांकि वह क्वारनटीन रहेंगे।
विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा और निजी सहायक अजय प्रताप सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। कई लोगों को क्वारनटीन में रहने की सलाह दी जा रही है। गौरतलब है कि यूपी में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया है, जिसमें 12 हजार से अधिक एक्टिव केस है।
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। 55 घंटे के इस लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। केवल आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी।