लखनऊ, कोरोना महामारी के बीच इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। 27 जून को घोषित किए गए बोर्ड के नतीजों में 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 30,24,632 छात्र यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं। ये परीक्षा 12 दिनों में समाप्त हो गई थी। वहीं 25,86,440 छात्र यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के कारण सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ रहे, वहीं यूपी बोर्ड ने न केवल परीक्षाओं को समय पर पूरा किया बल्कि लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड समय में 1.2 लाख शिक्षकों द्वारा 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन भी किया। इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया।