लखनऊ, उत्तरप्रदेश के अयोध्या में 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (88) सीबीआई के विशेष जज के समक्ष बयान देने पहुंचे है। सीबीआइ की विशेष अदालत अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत 32 अभियुक्तों का बयान दर्ज कर रही है। मामले में अन्य कथित अभियुक्तों में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल है जिनका बयान अभी तक दर्ज नहीं हुआ है।
इन दोनों नेताओं के वकीलों ने सीबीआई की विशेष अदालत से इनके बयान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दर्ज करने के लिए कहा है। मामले के एक अन्य अभियुक्त राम चंद्र खत्री फिलहाल एक अन्य मामले में हरियाणा की सोनीपत जेल में है। अदालत ने अपने कार्यालय को आदेश दिया कि एनआईसी को पत्र भेजा जाएं कि इन अभियुक्तों के बयान वीडियो कांफ्रेस से दर्ज करने की व्यवस्था करे।