पवित्र रिश्ता की 11 साल बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही वापसी

मुंबई, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब एक माह होने को है, लेकिन उनके प्रशंसक अब भी उन्हें याद कर रोते हैं। अभी भी सोशल मीडिया पर सुशांत को ट्रेंड कर ट्रिब्यूट दिया जाता है। लंबे समय से मांग उठ रही थी कि सुशांत के सुपरहिट सीरियल पवित्र रिश्ता को फिर दिखाया जाए। अब उस सीरियल की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी हुई है। जी हां, जी 5 पर 11 साल बाद फिर सुशांत और अंकिता की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। शो के सभी एपिसोड्स को जी 5 पर डाल दिया गया है, जिन्हें फैन्स कभी भी देख सकते हैं। सीरियल पवित्र रिश्ता का सुशांत के करियर में अहम योगदान रहा है। यह वह सीरियल है जिसने सुशांत को पहचान दिलवाई थी। इसी सीरियल की वजह से उन्हें अंकिता लोखंडे से प्यार हुआ था और दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चला था।
साल 2009 में शुरू हुआ यह सीरियल टीआरपी के मामले में सुपरहिट साबित हुआ था, लेकिन इस सीरियल में सुशांत को कास्ट करने का फैसला एकता कपूर का था और चैनल इस बात से खुश नहीं था। खुद एकता बताती हैं कि सुशांत उनके सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम कर रहे थे। एकता को महसूस हुआ कि सुशांत पवित्र रिश्ता में बढ़िया काम करेंगे। उन्हें सुशांत की स्माइल किरदार के अनुरूप लग रही थी। इसलिए एकता के कहने पर ही सुशांत को पवित्र रिश्ता मिला और उन्होंने बेहतरीन काम कर सभी के दिल में अलग जगह बनाई। मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपतू ने 14 जून को अपने मुंबई में आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन से हर कोई सदमे में आ गया था। बॉलीवुड ने इस अंदाज में अपना एक जगमगाता सितारा हमेशा के लिए खो दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से भी सवाल-जवाब किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *