लखनऊ, राजधानी स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञार संस्थान (एसजी पीजीआई) के निदेशक डॉ. आरके धीमान को केजीएमयू का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया। कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट का विस्तारित कार्यकाल खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ केजीएमयू कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह तैनाती तीन माह या फिर नए कुलपति की नियुक्ति तक होगी। विदित हो कि बीती 13 अप्रैल को कुलपति डॉ एमएलबी भट्ट का कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया था। इस दौरान नए कुलपति की तैनाती को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कमेटी ने पांच नाम राज्यपाल के पास भेजे थे। उनके साक्षात्कार भी हो गए थे। पर राजभवन ने चयन प्रक्रिया भंग कर दी और नए सिरे से विज्ञापन जारी कर दिया। इस हेतु 20 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।