बैतूल,विगत 29 जून की रात में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने वाली पत्नी ही उसकी कातिल निकली है। उसने इसके लिए अपनी रिश्ते की मामी को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी। हत्या करवाने वाली पत्नी जहां होशंगाबाद जिला अस्पताल में नर्स है, वहीं उसका पति होशंगाबाद के आयुर्वेदिक अस्पताल में औषधालय सेवक के पद पर पदस्थ था। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपित पत्नी, उसकी मामी और हत्या को अंजाम देने वाले 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिमाला प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 29-30 जून की रात में अभिषेक नगर होशंगाबाद निवासी संगीता पत्नी संतूलाल उइके (35) जो कि होशंगाबाद जिला अस्पताल में नर्स है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जून की शाम चंडी दरबार से मुंडन कार्यक्रम कर बैतूल लौटते समय उसका पति संतूलाल (38) घर नहीं पहुंचा। उसे अंतिम बार शाम 7.30 बजे शारदा पेट्रोल पंप चिचोली पर बैतूल की ओर जाते देखा गया था। पुलिस ने संगीता तथा चंडी दरबार आए परिजनों से पूछताछ की और सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया। इसके साथ ही कुछ संदेहियों की पहचान की। संदेही सतीश पिता विष्णु वटके (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी श्रीराम, भारत, नीलेश, संतराम के साथ मिलकर 28 जून को गांव की कम्मो बाई के कहने पर संतूलाल की चंडी दरबार से लौटते समय भडूस-बैतूल बाजार रोड पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव झाड़ी में छिपाने तथा स्कूटी को बैतूलबाजार में छोड़ कर जाने की जानकारी दी। आरोपित सतीष की निशानदेही पर शव बरामद किया गया और मृतक के भाई गजानंद उइके ने उसकी पहचान की। मृतक होशंगाबाद आयुर्वेदिक अस्पताल में औषधालय सेवक था। पहले वह बैतूल में पदस्थ था और डेढ़ साल पहले ही उसका तबादला होशंगाबाद हुआ था।
मारपीट कर प्रताड़ित करता था पति
पुलिस के अनुसार दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी। संगीता को मृतक (पति) लंबे समय से शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना दे रहा था। यही कारण है कि उसने रिश्ते की मामी कम्मो बाई पत्नी गन्नाू उइके (60) निवासी छाता (साईंखेड़ा) को डेढ़ लाख रुपये में पति की हत्या करने की सुपारी दी थी। इसके बाद सतीश पिता विष्णु वटके (23), श्रीराम पिता मुंगाजी उइके (25), भारत पिता कुसना धुर्वे (24), नीलेश पिता कैलाश खातरकर (24) और संतराम पिता किसना धुर्वे (25) सभी निवासी ग्राम छाता (साईंखेड़ा) ने सुनियोजित तरीके से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपितों के साथ ही मृतक की पत्नी संगीता और उसकी मामी कम्मो बाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शव दिखाने पर पैसे देने की हुई थी बात
मृतक की पत्नी ने डेढ़ लाख रुपये में हत्या किए जाने का सौदा किया था। इसके साथ ही यह शर्त भी रखी थी कि पति का शव दिखाने के बाद ही पैसे दिए जाएंगे। हालांकि बाद में यह सौदा 2 लाख रुपये तक पहुंच गया था। आरोपित श्रीराम के अनुसार अभी तक उन्हें हत्या करने के बदले कुछ भी राशि नहीं मिली है। आरोपितों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है। मामले का पर्दाफाश करने में चिचोली टीआई दीपक पाराशर, उप निरीक्षक अनिल राहोरिया, प्रधान आरक्षक अशोक सातनकर, बलीराम, आरक्षक दिलीप, जितेंद्र, रामकृष्ण, तरुण, महिला आरक्षक ममता की विशेष भूमिका रही है।