महाराष्ट्र में कोरोना के एक ही दिन में आये 8,000 से ज्यादा मामले, भारत में मरीजों की संख्या साढे़ आठ लाख के करीब हुई
नई दिल्ली, शनिवार को कोरोना संक्रमित 26,632 नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 8,49,236 हो गई। इनमें से 22,678 की मौत हो चुकी है जबकि 5,33,235 ठीक हो चुके हैं। शनिवार को महाराष्ट्र – तमिलनाडु – दिल्ली – गुजरात – तेलंगाना में कुल मिलाकर 17,555 मरीज मिले। […]