भोपाल, मध्यप्रदेश में किसी मानसूनी सिस्टम के सक्रिय नहीं होने से बारिश का दौर थम गया है। मानसून द्रोणिका के हिमालय की तराई की तरफ खिसक जाने से यह हालात बने हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में वातावरण में काफी नमी मौजूद है। इस वजह से तापमान बढ़ने पर शाम के वक्त कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सीधी में 17, गुना और उमरिया में 9, मलाजखंड में 6, ग्वालियर में 2.7, जबलपुर में 2.2 और नौगांव में 0.2 मिमी. बरसात हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मप्र और उसके आसपास कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका भी हिमालय की तराई की तरफ खिसकने लगी है। इस वजह से प्रदेश में मानसून की बारिश फिलहाल थम गई है, लेकिन वातावरण में वर्तमान में नमी मौजूद है। इससे दिन में तापमान बढ़ने के कारण शाम के वक्त कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। शुक्ला के मुताबिक 13-14 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 15 जुलाई के बाद मानसून के एक बार सक्रिय होने के आसार हैं। गुरुवार को महाकोशल के डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश हुई। हालांकि बारिश कभी तेज तो कभी रिमझिम हुई। डिंडौरी में बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। यहां नदियों के ऊपर पानी आ जाने से मार्ग बंद हो गए। दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया। मंडला में दोपहर से शाम तक झमाझम और रिमझिम बारिश हुई। बालाघाट में झमाझम बारिश से शहर के चौक-चौराहों और कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया जिससे लोगों को दिक्कत हुई। ग्रामीण अंचलों में हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। सिवनी नदी में उफान आने से पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। बाढ़ के चलते गोपालपुर से बजाग, गोरखपुर मार्ग बंद हो गया। गुरुवार दोपहर तीन बजे से इस मार्ग में आवागमन बाधित हो गया। पुल डूब जाने के चलते बहारपुर, खम्हारखुदरा, झनकी सहित अन्य दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया। झमाझम बारिश का दौर अमरकंटक से लगे हुए क्षेत्रों में भी हुआ है। मूसलाधार बारिश होने के चलते नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। बालाघाट जिले में पिछले दो दिनों से बारिश न होने से आमजन उमसभरी गर्मी से परेशान हो रहे थे। गुरुवार दोपहर झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिलाई। तेज बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। शहर हनुमान चौक, दीनदयाल पुरम कॉलोनी, कृष्णा डेयरी रोड, भटेरा चौकी, पंचमुखी हनुमान मंदिर इलाके जलमग्न हो गए। मंडला में तीन बाद दोपहर बाद बादल मेहरबान हुए और कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई।