फिल्म गुड्डू रंगीला के 5 साल पूरे होने पर ट्विटर पर छलका अरशद वारसी का दर्द

मुंबई, एक्टर अरशद वारसी का बॉलीवुड करियर 24 साल से ज्यादा का हो गया है। कई तरह के रोलके बाद भी अरशद वारसी को वो सफलता नहीं मिली, जिसकी वो उम्मीद लगाए बैठे थे। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद अरशद वारसी को ऐसा लगने लगा है। अरशद वारसी की फिल्म गुड्डू रंगीला के 5 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने एक ट्वीट कर कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को वो प्यार क्यों नहीं मिला। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म करना चाहिए था। अब जोगिंदर के इसी ट्वीट पर रिट्वीट कर ते हुए अरशद वारसी ने लिखते हैं- मैं भी बिल्कुल ऐसा ही सोचता हूं। मुझे तो ऐसा लगता है कि मैं कितनी भी अच्छी फिल्म बना लूं, वो बॉक्स ऑफिस के लिए कम पड़ जाती है। सोशल मीडिया पर अरशद वारसी का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। वर्क फ्रंट पर पिछली बार अरशद वारसी को वेब सीरीज असुर में देखा गया था। एक्टर का काम सभी को पसंद आया था। सीरीज की कहानी भी सभी के दिल को छू गई थी। फिल्मों की बात करें तो अरशद को पागलपंती में देखा गया था।
फैन्स बोले, आपकी कॉमिक टाइमिंग सबसे नेचुरल:
फैन्स अरशद का ये बयान देख हैरान हैं। वो अरशद की बात से सहमत नहीं हैं और उन्हें एक कमाल का कलाकार बता रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं- आपकी कॉमिक टाइमिंग सबसे नेचुरल है। क्या आपको सच में लगता है कि बॉक्स ऑफिस मायने रखता है। आपकी अपनी फैन फॉलोइंग है। वहीं दूसरे यूजर भी लिखते हैं कि अरशद वारसी की परफॉर्मेंस मायने रखती हैं। उनकी नजरों में भी बॉक्स ऑफिस के जरिए सफलता नहीं मापी जा सकती है। ऐसे और भी कई ट्वीट हैं जो ना सिर्फ अरशद वारसी के बयान को गलत बता रहे हैं बल्कि उन्हें इस बात का अहसास करवा रहे हैं कि वो कितने बड़े और बेहतरीन एक्टर हैं। हर कोई उन्हें भरपूर प्यार दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *