जानिये प्रोड्यूसर्स पर क्यों भड़क पड़ीं हिना खान

मुंबई,पूरा देश कोरोना वायरस के कारण मुसीबत से जूझ रहा है। टीवी इंडस्ट्री में भी एक्टर्स महीनों तक बिना काम और सैलरी के रहे हैं। वहीं, अब लॉकडाउन में मिली रियायतों के साथ धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री का काम पटरी पर लौट रहा है तो कई एक्टर्स ने प्रोड्यूसर्स द्वारा उनकी पेमेंट नहीं देने की बात उठाई है, जिसे लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है। इस विवाद पर अब एक्ट्रेस हिना खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में हिना खान ने एक्टर्स को पेमेंट न होने वाली कॉन्ट्रेवर्सी पर अपनी राय रखी है। इस दौरान उन्होंने प्रोड्यूसर्स पर निशाना साधा है। हिना ने कहा कि ‘ये बहुत गलत हो रहा है. एक धारावाहिक के कास्ट और क्रू मेंबर्स पेमेंट के लिए परेशान हैं। परेशानी सभी के लिए आई है और मुझे लगता है ये एक्टर्स को नहीं बल्कि प्रोड्यूसर्स को झेलनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘प्रोड्यूसर्स को कम से कम उन्हें आधी पेमेंट तो देनी चाहिए।’ हिना खान का मानना है कि अगर प्रोड्यूसर ने किसी एक्टर को साइन किया है तो जिस तरह एक्टर की ड्यूटी है किसी भी हालात में काम करना उसी तरह प्रोड्यूसर की ड्यूटी है उन्हें पूरी पेमेंट देना। उन्होंने कहा कि ‘कोई भी सीरियल हिट होता है तो ऐसा कभी नहीं होता कि एक्टर्स को उसका प्रॉफिट मिले, इसका फायदा प्रोड्यूसर्स को भी मिलता है। ऐसे में उन्हें सैलरी के लिए इंतजार नहीं करवाना चाहिए। वहं, वर्क फ्रंट पर हिना खान अनलॉक-1 में काम शुरू कर चुकी हैं। हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं वो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में बतौर कंटेस्टेंट भी जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *