वेलिंग्टन, सुरक्षा चूक के कारण न्यूजीलैंड के एक क्वारनटीन सेंटर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने इस्तीफा दे दिया है। डेविड क्लार्क ने कोरोना को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया और लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने पर आलोचनाओं के बाद इस्तीफा दे दिया है। वे लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ बीच पर गए थे। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के कोरोनामुक्त होने के ऐलान के कुछ दिन बाद ही ब्रिटेन से लौटी दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। दोनों महिलाओं को सिफारिश के आधार पर क्वारनटीन सेंटर से जल्दी जाने की इजाजत दी गई थी।
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को डेविड क्लार्क के इस्तीफे की घोषणा की। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने पहले डेविड क्लार्क को हटाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि देश में कोरोना को रोकने में डेविड क्लार्क ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, अब पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि वह डेविड क्लार्क के फैसले से सहमत हैं। जेसिंडा अर्डर्न ने जून की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को कोरोनामुक्त घोषित कर दिया था। फिलहाल देश में कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं, जो अलग-अलग देशों से आए हैं। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एजुकेशन मिनिस्टर क्रिस हिपकिन्स को अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री बनाया है। क्रिस हिपकिन्स सितंबर में होने वाले चुनाव तक स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे।