मुंबई, सोना लगातार दूसरे दिन बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 48800 से अधिक हो गई है। वहीं कॉमेक्स पर सोने के दाम 1800 डॉलर के पार पहुंच गए हैं जो सितंबर 2011 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। कोरोना की सेकेंड वेव के कारण सोने में जोरदार चमक देखने को मिल रही है। इसके अलावा दुनियाभर में राहत पैकेज से सोने को सहारा मिल रहा है। वहीं क्रूड में मिलाजुला रुझान देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड में हल्की कमजोरी है, लेकिन ब्रेंट में बढ़त के साथ 42 डॉलर के करीब कारोबार हो रहा है। मांग में रिकवरी और उत्पादन कटौती से कीमतों को सहारा मिल रहा है। कॉपर के दाम पांच महीने के ऊपरी स्तर पर बने हुए हैं। चीन की मांग में सुधार और दक्षिण अमेरिका में उत्पादन घटने से कॉपर की कीमतों को लगातार सहारा मिल रहा है।