मुंबई, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में उनके साथ ऐक्ट्रेस संजना संघी नजर आने वाली हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज की जाएगी। संजना संघी ने लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वॉइस मैसेज शेयर किया है। जिसमें लिखा कि ‘पर्दा अभी फिलहाल बड़ा ना हो, हमारा दिल तो हो सकता है ना?
इसके साथ संजना संघी ने एक पर्सनल नोट लिखा कि ‘आज कल, एक अलग नजरिए ने सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब लोग के साथ भी थोड़ी बात कर लूं। ये सब अकेले करना मुश्किल काफी है। अपने आप को इस जिद से, रिहा कर देते है ना? इन मुश्किलों को थोड़ा आसान कर देते हैं ना। ब्लॉकबस्टर बनानी है, तो आपके प्यार से ही बन जाएगी! हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है ना? फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहें बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘सोचा अगर मोरल सपॉर्ट ही देना है, तो शायद #दिलबेचाराऑनएनीस्क्रीन की ठान लो और #दिलबेचाराऑबिगस्क्रीन को अभी के लिए भूल जाओ और जहां रही इंतजार करने करने की बात। इंतजार तो महीनों से कर रहे हैं, तकलीफों से गुजर रहे हैं, अब फिल्म देखने का टाइम और यादों में बह जाने का टाइम आ गया है। बता दें कि डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म को नॉन सब्सक्राइबर वीवर्स भी देख पाएंगे।