देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, तादाद छह लाख के पार, दिल्ली ने चीन को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली, भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 4 हजार 808 हो गया है। इनमें से 17,848 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लाख 59 हजार 926 ठीक हो चुके हैं। भारत कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में अब जल्द ही रूस को पीछे छोड़ देगा। जिस तेजी से भारत में संक्रमण बढ़ रहा है उसके चलते भारत के अनेक प्रांतों दुनिया के कई बड़े देशों से संक्रमण के मामले में बहुत आगे निकल चुके हैं। बल्कि दिल्ली जैसे शहरों ने तो संक्रमण के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां से यह संक्रमण पैदा हुआ था।
बुधवार को महाराष्ट्र में एक बार फिर 5,537 नए संक्रमित मरीज सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 हो गई। इनमें से 8,053 की मौत हो चुकी है जबकि 93,154 ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 3,882 नए मरीज मिलने के साथ सीटों की संख्या बढ़कर 94,049 हो गई। इनमें से 1,264 की मौत हो चुकी है जबकि 52,926 हो चुके हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस के 2,442 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 89,802 पहुंच गई जिनमें से 2,803 की मौत हो चुकी है जबकि 59,992 ठीक हो चुके हैं। गुजरात में भी 675 नए संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 33,318 हो गई। इनमें से 1,848 की मौत हो चुकी है जबकि 24,038 मरीज ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में 1,272 नए मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16,514 हो गई। इनमें से 253 की मौत हो चुकी है और 8,065 ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में 1,018 मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 17,357 हो गई जिनमें से 267 की मौत हो चुकी है और 8,082 ठीक हो चुके हैं।
बुधवार को आंध्रप्रदेश में 657, पश्चिम बंगाल में 611, हरियाणा में 353, मध्यप्रदेश में 268, ओडिशा में 251, जम्मू कश्मीर में 198, केरल में 151, असम में 140 मरीज मिले। ट्रेंड को देखने से पता चलता है कि अब दक्षिण भारत में तेजी से कोरोनावायरस फैल रहा है। तमिलनाडु – कर्नाटक – आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में 1000 से ऊपर मरीज मिल रहे हैं।
दिल्‍ली, तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में अब चीन से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्‍ट्र में कोविड-19 मामलों की संख्‍या जल्‍द ही सऊदी अरब का आंकड़ा पार करने वाली है। गुजरात ने स्विट्जरलैंड को पीछे छोड़ दिया है।
भारत के दो राज्‍य- उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ऐसे हैं जहां जल्‍द ही जापान से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित हो जाएंगे। चार राज्‍यों- कर्नाटक, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में साउथ कोरिया से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
हाल के दिनों में पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। मणिपुर और त्रिपुरा का आंकड़ा अब न्‍यूजीलैंड के कोरोना संक्रमित के करीब पहुंच गया है। वहीं पड़ोसी श्रीलंका से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित उत्‍तराखंड, छत्‍तीसगढ़ और झारखंड से आ चुके हैं।1 जून में भारत में कोरोना संक्रमित की वृद्धि दर 4.6% थी। उस वक्‍त 22 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे थे जहां इससे ज्‍यादा तेजी से मामले बढ़ रहे थे। जून खत्‍म होने पर भी 10 राज्‍य ऐसे हैं जहां कोरोना की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से ज्‍यादा है।1 जून को 12 राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश ऐसे थे जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी। अब यह आंकड़ा 8 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *