मुंबई,हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बुलबुल’ में लीड रोल में नजर आ रहीं ऐक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस काफी जबर्दस्त है और वह पहली बार बंगाली लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं। बता दें कि तृप्ति उत्तराखंड की रहने वाली हैं लेकिन वह अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहती थीं। उन्होंने दिल्ली के माहौल के बारे में कहा कि, ‘दिल्ली में हम जिस सोसायटी में रहते हैं वह काफी कंजर्वेटिव है। मेरी बहन अभी भी शाम 7 बजे के बाद घर से बाहर नहीं जाती है। यहां तक कि जब मैं घर वापस जाती हूं तो मैं भी 8 या 9 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलती हूं। लोगों को लगता है कि लड़की होने के कारण हम लोग सेफ नहीं हैं। उन्हें लगता है कि लड़कियों को अपनी जिम्मेदारी पर ही रात में घर से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि उनके साथ कोई भी गलत काम कर सकता है।’ तृप्ति ने कहा कि जबतक वह मुंबई में रहने नहीं आई थीं तबतक उन्हें भी ऐसा ही लगता था। उन्होंने बताया कि मुंबई आने के बाद भी वह रात में घर से बाहर नहीं निकलती थीं लेकिन बाद में उन्हें यह अहसास हुआ कि लड़की होने के नाते उनकी कोई गलती नहीं हैं। बता दें कि ‘बुलबुल’ में अपने सशक्त किरदार को निभाने के लिए उन्होंने काफी तैयारी की और इसके लिए वह इसका सारा श्रेय अपनी डायरेक्टर अन्विता दत्ता को देती हैं। फरवरी 2019 में फिल्म की शूटिंग से पहले उन्होंने इस किरदार के लिए 2 महीने से ज्यादा वर्कशॉप की थीं। तृप्ति इससे पहले फिल्म ‘लैला मजनू’ और ‘पोस्टर बॉयज’ में काम कर चुकी हैं। ‘बुलबुल’ में अपने कैरक्टर की तारीफ से तृप्ति काफी खुश हैं।