जबलपुर,जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार की शाम मिली जांच रिपोर्ट में ६ नये पेंशेंट सामने आये जो अलग-अलग क्षेत्रों के है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 411 में पहुंंच गया है। 323 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके है। एक्टिव केस 74 हो गये है जबकि 14 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। अनलॉक वन के बाद मार्किट खुलने पर अब व्यापारी तेजी से संक्रमित हो रहे है। एक बैग वाला, एक चाय वाला और एक दूध वाला भी पॉजिटिव निकल आया।
बुधवार की शाम मेडीकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में गणेश मंदिर दीक्षितपुरा निवासी बड़ा फुहारा में रूपाली शो रूम के सामने स्थित 45 वर्षीय बैग दुकान का संचालक, मदन मोहन मालवीय वार्ड निवासी तहसील कार्यालय के समीप चाय की दुकान चलाने वाला 27 साल का युवक, आईटीआई माढ़ोताल दीनदयाल वार्ड निवासी 50 वर्षीय पुरुष, पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आया ज्योति नगर आनन्द कुंज गढ़ा निवासी डेयरी व्यवसायी का 16 वर्षीय पुत्र, सिटी कोतवाली के समीप रहने वाली 28 वर्षीय महिला जिसके पिता पूर्व में संक्रमित पाये गये थे तथा हनुमानताल खेरमाई वार्ड निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाई गई महिला का पति उम्र 45 वर्ष शामिल है।