रायपुर,छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एंव पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगली फसल के पहले किसानों को अंतर की राशि की दूसरी किस्त देने मंत्रिमंडल में तय किया गया है। यदि अगली फसल के पहले प्रति क्विंटल अंतर की राशि किसानों के खाते में नहीं गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। अगर किसानों के खाते में यह रकम चली गई तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
मिली जानकारी के अनुसार एक टीवी कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के साथ बहस में हिस्सा लेते हुए मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि अगली फसल के पहले किसानों को अंतर की पूरी राशि नहीं मिलने पर मैं इस्तीफा दे दूंगा,लेकिन क्या किसानों को पूरा भुगतान हो जाने के बाद आप अपने पद से इस्तीफा देंगे? श्री सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष किसानों को लेकर राजनीति से बाज नहीं आ रहा है। लगातार दुष्प्रचार कर भ्रमित करने के काम कर रहा है। 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की राशि की पहली किस्त दे दी गई है। दूसरी किस्त अगली फसल के पहले देना मंत्रिमंडल में तय किया गया है, अगर इस समय तक किसानों के खाते में राशि नहीं जाएगी, तो वे पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। सिंहदेव ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों को अंतर की राशि का पूरा भुगतान कर देती है तो क्या विपक्ष के नेता अपने पद से इस्तीफा देंगे? सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष लोगों और किसानों को भ्रमित करने की लगातार कोशिश कर रहा है। कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया है, उन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारअपने वादों को एक एक कर पूरा कर रही है।